27.5 C
Jaipur
Friday, August 1, 2025

“मेघालय में इंदौर व्यापारी की हत्या पर बोले महापौर: पर्यटन को न पहुंचे ठेस”

News"मेघालय में इंदौर व्यापारी की हत्या पर बोले महापौर: पर्यटन को न पहुंचे ठेस"

इंदौर (मध्यप्रदेश), 11 जून (भाषा) राजा रघुवंशी हत्याकांड को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस मामले की त्वरित जांच के लिए मेघालय पुलिस के प्रति बुधवार को आभार व्यक्त किया। उन्होंने साथ ही कहा कि इस मामले में स्थानीय लोगों की प्रतिक्रियाओं से मेघालय की छवि या इसके पर्यटन पर अगर बुरा असर पड़ा है तो वह इसके लिए खेद व्यक्त करते हैं।

अधिकारियों के मुताबिक मेघालय में हनीमून मनाने गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (29) की साजिशन हत्या में शामिल होने के आरोप में उनकी पत्नी सोनम (25) और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह (20) समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को मेघालय में लापता हो गए थे। राजा रघुवंशी का शव दो जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में मिला था।

नवविवाहित दम्पति के लापता होने के बाद इंदौर के कई लोगों ने इस मामले में मेघालय पुलिस की जांच और इस सूबे में पर्यटकों की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए तीखी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की थीं।

इन प्रतिक्रियाओं पर महापौर भार्गव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,‘‘किसी भी कारण से मेघालय या पूर्वोत्तर के किसी अन्य इलाके की छवि या पर्यटन पर बुरा प्रभाव पड़ा है, तो मैं उसके लिए खेद प्रकट करता हूं।’’

उन्होंने कहा कि मेघालय पुलिस ने तत्परता से काम करते हुए चंद दिनों के भीतर राजा रघुवंशी हत्याकांड का खुलासा किया है और वह इसके लिए मेघालय पुलिस को धन्यवाद देते हैं।

महापौर ने कहा,’मैं खुद कुछ समय के लिए पूर्वोत्तर में रहा हूं और मानता हूं कि वहां पर्यटन सुरक्षित है। हम सबको चिंता करनी चाहिए कि मेघालय में पर्यटन किसी भी तरह प्रभावित न हो।’’

उन्होंने कहा कि राजा रघुवंशी हत्याकांड दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण है और इसे किसी स्थान विशेष से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।

भाषा हर्ष नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles