26.9 C
Jaipur
Thursday, August 14, 2025

“INS तबर और HMS प्रिंस ऑफ वेल्स ने किया साझा नौसैनिक अभ्यास, अरब सागर में बढ़ी साझेदारी”

News"INS तबर और HMS प्रिंस ऑफ वेल्स ने किया साझा नौसैनिक अभ्यास, अरब सागर में बढ़ी साझेदारी"

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) भारतीय नौसेना की इकाइयों और ब्रिटेन की रॉयल नेवी के ‘कैरियर स्ट्राइक ग्रुप’ ने उत्तरी अरब सागर में ‘पैसेज’ अभ्यास (पासेक्स) में हिस्सा लिया जो समुद्री सुरक्षा और मजबूत द्विपक्षीय संबंधों के प्रति साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आधिकारिक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।

भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि यह अभ्यास नौ और 10 जून को आयोजित किया गया।

उन्होंने कहा कि इस अभ्यास में भारतीय नौसेना के स्टेल्थ फ्रिगेट ‘आईएनएस तबर’, पनडुब्बी और पी8आई विमान ने भाग लिया।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह अभ्यास ‘यूके कैरियर स्ट्राइक ग्रुप’ के साथ आयोजित किया गया, जिसमें ‘एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स’ और ‘एचएमएस रिचमंड’ पोत शामिल थे।’’

बहुआयामी नौसैन्य अभ्यास में एकीकृत हेलीकॉप्टरों का नियंत्रण, सामरिक युद्ध कौशल, समन्वित पनडुब्बी विध्वंसक अभियान और अधिकारियों के बीच पेशेवर आदान-प्रदान शामिल था।

प्रवक्ता ने कहा कि यह संयुक्त अभ्यास भारतीय नौसेना और ब्रिटेन की रॉयल नेवी के बीच बढ़ते सहयोग तथा समुद्री सुरक्षा और मजबूत द्विपक्षीय संबंधों के प्रति साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

भाषा नेत्रपाल नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles