29.7 C
Jaipur
Tuesday, August 19, 2025

“रूस का यूक्रेन पर भीषण ड्रोन अटैक: खारकीव सबसे ज्यादा प्रभावित, 3 की मौत, दर्जनों घायल”

News"रूस का यूक्रेन पर भीषण ड्रोन अटैक: खारकीव सबसे ज्यादा प्रभावित, 3 की मौत, दर्जनों घायल"

कीव, 11 जून (एपी) रूस ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात यूक्रेन में व्यापक पैमाने पर ड्रोन हमले किये जिनमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 64 अन्य लोग घायल हो गए। यूक्रेन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

खारकीव के महापौर इगोर तेरेखोव ने बताया कि रूसी हमले से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में एक उत्तर-पूर्वी यूक्रेन स्थित उनका शहर है। उन्होंने बताया कि शहर के दो आवासीय जिलों पर रूस ने 17 ड्रोन हमले किये।

तोरेखोव के मुताबिक आपातकालीन दल, नगरपालिका कर्मचारी और स्वयंसेवक रात भर आग बुझाने, जलते घरों से निवासियों को बचाने तथा गैस, बिजली और पानी की सेवाएं बहाल करने के लिए काम करते रहे।

उन्होंने टेलीग्राम पर लिखा, ‘‘वे असैन्य इलाके हैं, जिन्हें कभी निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए था।’’

स्थानीय प्रशासन के प्रमुख ओलेह सिनिहुबोव के अनुसार तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक बयान जारी कर बताया कि रूसी हमले में 64 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने रूस पर अधिक अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने के अपने आह्वान को दोहराया।

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘अब हर नया दिन रूस के नए घिनौने हमले लेकर आता है और लगभग हर हमला अपनी कहानी बयां कर रहा है। हमें डरना नहीं चाहिए या नए फैसलों को टालना नहीं चाहिए जो रूस के लिए और मुश्किल खड़ी करे। इसके बिना, वे वास्तविक कूटनीति में शामिल नहीं होंगे। यह मुख्य रूप से अमेरिका और अन्य विश्व नेताओं पर निर्भर करता है। जिन लोगों ने हत्याओं को रोकने और कूटनीति का आह्वान किया है, उन्हें कार्रवाई करनी चाहिए।’’

रूस हाल के महीनों में खारकीव को बार-बार निशाना बनाया है। उसने यहां के बुनियादी ढांचे पर बार-बार और बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए हैं।

रूसी सेना ने हाल के दिनों में बड़ी संख्या में ड्रोन और मिसाइलों की तैनाती की है, जिसमें रविवार-सोमवार की दरमियानी रात लगभग 500 ड्रोन की मदद से रिकॉर्ड बमबारी की गई जबकि सोमवार- मंगलवार की दरमियानी रात को उसने यूक्रेन पर 315 ड्रोन हमले किये और सात मिसाइलें दागी।

यूक्रेन के मुताबिक मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को रूस द्वारा किये गए हमलों में खारकीव के स्लोबिदस्की और ओस्नोवियान्स्की जिलों में व्यापक पैमाने पर नुकसान हुआ है, जिसमें अपार्टमेंट इमारतें, निजी घर, खेल के मैदान, औद्योगिक स्थल और सार्वजनिक परिवहन शामिल हैं।

यूक्रेन की आपातकालीन सेवा द्वारा टेलीग्राम पर जारी तस्वीरों में जलते हुए अपार्टमेंट, टूटी हुई खिड़कियां और आग पर काबू पाने में जुटे अग्निशमन कर्मी दिखाई दे रहे हैं।

यूक्रेन की वायुसेना के मुताबिक मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात देश में 85 ड्रोन से हमले किये गए। उसने बताया कि 40 ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया गया जबकि नौ और ड्रोन बिना नुकसान पहुंचाए अपने लक्ष्य तक पहुंचने में विफल रहे।

एपी धीरज रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles