24.8 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

“हिंदुस्तान जिंक का शेयरधारकों को तोहफा: ₹10 प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित”

News"हिंदुस्तान जिंक का शेयरधारकों को तोहफा: ₹10 प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित"

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष के लिए 10 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया, जिसका कुल मूल्य 4,225 करोड़ रुपये है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल की बैठक में अंतरिम लाभांश के भुगतान का निर्णय लिया गया।

कंपनी ने कहा, ‘‘बुधवार को एक प्रस्ताव के माध्यम से कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दो रुपये प्रति शेयर के अंकित मूल्य पर 500 प्रतिशत यानी 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का पहला अंतरिम लाभांश स्वीकृत किया है।’’

कंपनी ने बयान में कहा कि पिछले वित्त वर्ष में हिंदुस्तान जिंक ने 12,250 करोड़ रुपये का लाभांश वितरित किया था। कंपनी ने कहा, ‘‘यह 19 रुपये और 10 रुपये के दो लाभांश के माध्यम से दिया गया था।’

कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पहले अंतरिम लाभांश के साथ सरकार के लिए लाभांश प्राप्तियां लगभग 1,180 करोड़ रुपये हैं।

कंपनी घोषित लाभांश का लगभग 35 प्रतिशत सरकारी खजाने में जमा करती है, जिसमें सरकार को लाभांश और स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) शामिल है।

कंपनी अपने चांदी उत्पादन को दोगुना करके 1,500-2,000 टन करने की योजना बना रही है और राजस्थान में एक उर्वरक संयंत्र भी स्थापित कर रही है।

हिंदुस्तान जिंक दुनिया की सबसे बड़ी एकीकृत जस्ता उत्पादक कंपनी होने के साथ वैश्विक स्तर पर शीर्ष पांच चांदी उत्पादकों में भी शामिल है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles