24.8 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

“मंत्री मयंकेश्वर शरण का आरोप—सपा-कांग्रेस ने किया सनातन का अपमान, अब सफल नहीं होंगे”

News"मंत्री मयंकेश्वर शरण का आरोप—सपा-कांग्रेस ने किया सनातन का अपमान, अब सफल नहीं होंगे"

अमेठी (उप्र), 11 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर सनातन धर्म और हिंदुत्व को विभाजित करने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने ऐतिहासिक रूप से जातिवाद और सामाजिक विघटन को बढ़ावा दिया है।

सिंह ने अमेठी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘लेकिन अब वे सफल नहीं होंगे। सनातन और हिंदुत्व हमेशा एक रहे हैं और एक रहेंगे।’

सिंह आज अमेठी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा,” समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने हमेशा सनातन और हिंदुत्व का अपमान किया है। उसे बांटने का काम किया है। भाई से भाई को लड़वाने का काम किया है। आज वे सनातन और हिंदुओं को जातिवाद के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इसमें उन्हें सफलता नहीं मिलेगी। सनातनी और हिंदू अब जाग चुके हैं और राष्ट्र के लिए ए जुट होकर काम करेंगे।”

उधर सपा के जिला अध्यक्ष राम उदित यादव ने भारतीय जनता पार्टी को देश की सबसे बड़ी जातिवादी, समाज विरोधी पार्टी बताते हुए कहा कि भाजपा का काम समाज में नफरत पैदा करना और भाई से भाई को लड़वाकर अपने हितों को साधना है।

मंत्री सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा, ”कांग्रेस धर्म और जाति की राजनीति में विश्वास नहीं करती। वह सभी धर्म और जाति के लोगों को एक साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है।”

भाषा सं जफर जोहेब

जोहेब

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles