24.6 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

अदाणी ने चिनाब पर बने सबसे ऊंचे रेल पुल के लिए 65,000 टन सीमेंट की आपूर्ति की

Newsअदाणी ने चिनाब पर बने सबसे ऊंचे रेल पुल के लिए 65,000 टन सीमेंट की आपूर्ति की

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) अदाणी समूह ने मंगलवार को कहा कि उसकी सीमेंट कंपनियों ने जम्मू-कश्मीर के चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे मेहराब रेल पुल के निर्माण में सीमेंट की प्रमुख आपूर्तिकर्ता रही है। अदाणी की सीमेंट कंपनियों ने कुल 65,000 टन सीमेंट की आपूर्ति की है।

पुल के लिए आपूर्ति किया गयेा सीमेंट ‘आर्डिनरी पोर्टलैंड सीमेंट’ (ओपीसी) 43 ग्रेड का था। यह अपनी उच्च शक्ति, स्थायित्व और बेहतर गुणवत्ता के लिए जाना जाता है। इस कारण इसे बड़े पैमाने के बुनियादी ढांचे के लिए आदर्श माना जाता है।

समूह ने कहा कि अदाणी सीमेंट ने चिनाब पुल के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अदाणी सीमेंट में अम्बुजा सीमेंट्स और एसीसी शामिल हैं।

अदाणी समूह के सीमेंट कारोबार के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनोद बहेटी ने कहा, ‘‘हमारे लिए एक ऐसी परियोजना का हिस्सा बनना बहुत गर्व की बात है जो न केवल इंजीनियरिंग सीमाओं को फिर से परिभाषित करती है बल्कि राष्ट्रीय एकीकरण में भी योगदान देती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अदाणी सीमेंट में हम मानते हैं कि सीमेंट का हर बैग देश की प्रगति का भार वहन करता है। चिनाब पुल इस बात का एक शानदार उदाहरण है कि किस तरह से गुणवत्ता, निरंतरता और समय पर डिलिवरी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता भारत की बुनियादी ढांचे की कहानी का समर्थन करती है।’’

वास्तुकला का अद्भुत नमूना चिनाब रेलवे पुल नदी तल से 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और पेरिस के प्रतिष्ठित एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है। यह 1,315 मीटर लंबा इस्पात का मेहराब वाला (आर्च ब्रिज) पुल है जिसे भूकंपीय और वायु संबंधी परिस्थितियों को झेल सकने के अनुकूल बनाया गया है।

भाषा रमण अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles