24.6 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

एलआईसी के सीईओ, एमडी पद के लिए आर दुरईस्वामी के नाम की सिफारिश

Newsएलआईसी के सीईओ, एमडी पद के लिए आर दुरईस्वामी के नाम की सिफारिश

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) सरकारी बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों के निदेशकों की तलाश करने वाली संस्था एफएसआईबी ने बुधवार को बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एलआईसी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) पद के लिए आर दुरईस्वामी के नाम की अनुशंसा की।

वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने एक बयान में कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के इन पदों के लिए चार उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया गया।

ब्यूरो ने कहा, ‘‘साक्षात्कार के दौरान उम्मीदवारों के प्रदर्शन, उनके समग्र अनुभव और मौजूदा मापदंडों को ध्यान में रखते हुए ब्यूरो एलआईसी में सीईओ एवं एमडी पद के लिए आर दुराईस्वामी की अनुशंसा करता है।’’

सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी में सीईओ एवं एमडी के अलावा चार प्रबंध निदेशक हैं जो इस दिग्गज कंपनी का नेतृत्व करते हैं।

एफएसआईबी की तरफ से भेजी गई सिफारिशों पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति करेगी।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के पूर्व सचिव भानु प्रताप शर्मा एफएसआईबी के प्रमुख हैं। इसके अन्य सदस्यों में वित्तीय सेवा विभाग के सचिव, सार्वजनिक उद्यम विभाग के सचिव, इरडा के सदस्य, एलआईसी की पूर्व एमडी उषा सांगवान और ओरिएंटल इंश्योरेंस के पूर्व एमडी ए वी गिरिजा कुमार शामिल हैं।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles