27.1 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

एचपीसीएल की पाइपलाइन में छेद करके हो रही थी डीजल की चोरी, पकड़ा गया एक आरोपी

Newsएचपीसीएल की पाइपलाइन में छेद करके हो रही थी डीजल की चोरी, पकड़ा गया एक आरोपी

जयपुर, 11 जून (भाषा) जयपुर के बगरू इलाके में पुलिस ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपीसीएल) की पाइपलाइन में छेद करके डीजल की चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ा है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी किराए पर लिए गए एक मकान से सुरंग खोदकर पाइपलाइन तक पहुंचे थे।

पुलिस के अनुसार चोरी किये तेल से भरे ड्रम और एक पिकअप वाहन भी बरामद किया गया है। साथ ही सुरंग खोदने के औजार भी बरामद किये गये।

पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि छह जून को एचपीसीएल के अधिकारियों ने पाइप लाइन में प्रेशर कम होने का जिक्र करते हुए डीजल चोरी की आशंका जताई थी।

कुमार ने कहा कि इसके बाद पुलिस की टीम ने बगरू इलाके से निकल रही लाइन के आस-पास के घरों की तलाशी ली और एक मकान पर संदेह होने पर छापा मारा गया।

पुलिस को मकान के अंदर एक सुरंग मिली, जो 25 फुट दूर एचपीसीएल की पाइप लाइन तक जा रही थी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पाइपलाइन में छेद करके वाल्व लगाकर एक छोटी पाइप लगा रखी थी और उसके जरिये कई दिन से डीजल चुरा रहे थे।

पुलिस ने एक आरोपी राजेश उरांग को पकड़ लिया है।

पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी ने बताया कि दिल्ली का रहने वाला श्रवण सिंह और उसका साला धर्मेंद्र वर्मा उर्फ रिंकू उससे यह काम करवा रहे थे।

पुलिस ने कहा कि इसमें कई और लोग भी शामिल हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

भाषा पृथ्वी जोहेब

जोहेब

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles