28.4 C
Jaipur
Thursday, August 14, 2025

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे के बजाय अधिक मैचों की टी20 श्रृंखला खेलना चाहता है पाकिस्तान

Newsवेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे के बजाय अधिक मैचों की टी20 श्रृंखला खेलना चाहता है पाकिस्तान

कराची, 11 जून (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले युवा खिलाड़ियों को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अधिक मौका देने के उद्देश्य से क्रिकेट वेस्टइंडीज को अगले महीने होने वाले दौरे के दौरान एकदिवसीय मैचों के बजाय अतिरिक्त टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का प्रस्ताव दिया है।

पाकिस्तान को एक अगस्त से कैरेबियाई दौरे पर तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और उसके बाद इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। पीसीबी के एक सूत्र ने पुष्टि की है कि बोर्ड के अधिकारियों ने क्रिकेट वेस्टइंडीज से अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की पेशकश की है।

सूत्र ने कहा, ‘‘प्रस्ताव यह है कि यदि वेस्टइंडीज बोर्ड को कोई समस्या नहीं है और इससे उनकी प्रसारण व्यवस्था प्रभावित नहीं होती है, तो पाकिस्तान पांच या छह मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलने का इच्छुक है।’’

सूत्र के अनुसार पीसीबी इस मामले में क्रिकेट वेस्टइंडीज के जवाब का इंतजार कर रहा है।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles