27.2 C
Jaipur
Sunday, August 10, 2025

रुपया चार पैसे की तेजी के साथ 85.53 प्रति डॉलर पर

Newsरुपया चार पैसे की तेजी के साथ 85.53 प्रति डॉलर पर

मुंबई, 11 जून (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया चार पैसे की तेजी के साथ 85.53 पर बंद हुआ। दुनिया की प्रमुख प्रतिस्पर्धी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने के साथ रुपये में तेजी आई।

बाजार सूत्रों के अनुसार, हालांकि, बृहस्पतिवार को खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशक बाजार से दूर रहे और रुपये का लाभ सीमित रहा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.53 पर खुला। यह कारोबार के दौरान 85.42 के उच्चतम स्तर और 85.56 के निम्नतम स्तर को छूने के बाद अंत में डॉलर के मुकाबले 85.53 पर बंद हुआ। यह पिछले बंद स्तर से चार पैसे की तेजी है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक-जिंस और मुद्रा जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘रुपये में सकारात्मक कारोबार हुआ… इसे एफआईआई और डीआईआई की सतत लिवाली गतिविधियों से समर्थन मिला, जबकि डॉलर सूचकांक स्थिर रहा। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने आगे की बढ़त पर अंकुश लगाया, लेकिन विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह से रुपये में मजबूती बनी रही। रुपये के 85.25 से 85.85 के बीच कारोबार करने का अनुमान है।’’

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख प्रतिस्पर्धी मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को मापने वाला, डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत घटकर 99.04 पर रहा।

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा, ‘‘सुस्त और कम कारोबार आकार वाले सत्र में रुपया 85.42 तक चढ़ा, फिर इसमें गिरावट आई… हर कोई अमेरिका-चीन प्रतिनिधिमंडल द्वारा तय रूपरेखा के विवरण का इंतजार कर रहा है।’’

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.09 प्रतिशत घटकर 66.81 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

घरेलू शेयर बाजार में, 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 123.42 अंक बढ़कर 82,515.14 अंक पर रहा, जबकि निफ्टी 37.15 अंक की तेजी के साथ 25,141.40 अंक पर बंद हुआ।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 446.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles