29.7 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

पिक्सल को वायुसेना के लिए पृथ्वी अवलोकन उपकरणों की आपूर्ति के वास्ते आईडीईएक्स अनुदान मिला

Newsपिक्सल को वायुसेना के लिए पृथ्वी अवलोकन उपकरणों की आपूर्ति के वास्ते आईडीईएक्स अनुदान मिला

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) बेंगलुरु आधारित अंतरिक्ष स्टार्टअप पिक्सल को भारतीय वायुसेना के लिए पृथ्वी अवलोकन उपकरण विकसित करने के वास्ते सरकार की आईडीईएक्स योजना के तहत अनुदान मिला है। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

पिक्सल उच्च गुणवत्ता वाले ‘हाइपरस्पेक्ट्रल इमेजिंग’ उपग्रहों का एक समूह बना रहा है। इसने भारतीय वायुसेना के लिए उन्नत ‘हाइपरस्पेक्ट्रल’ और ‘एमडब्ल्यूआईआर’ (मिड-वेव इन्फ्रारेड) उपकरणों की आपूर्ति के लिए ‘इनोवेशंस फॉर डिफेंस एक्सीलेंस’ (आईडीईएक्स) पहल के अंतर्गत दूसरे समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

पिक्सल के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवैस अहमद ने एक बयान में कहा, ‘‘हम सरकार के साथ अपनी साझेदारी को और गहरा करने तथा यहीं घर पर अत्याधुनिक अंतरिक्ष अवसंरचना के निर्माण के अपने मिशन को आगे बढ़ाने को लेकर गौरवान्वित हैं। यह अनुदान भारत को अगली पीढ़ी के वांतरिक्ष नवाचार में सबसे आगे रखने की हमारी यात्रा में एक गौरवपूर्ण मील का पत्थर है।’’

इस समझौते पर आईडीईएक्स डीआईएससी 8 चैलेंज 6.2 के अंतर्गत नए स्पार्क (प्रोटोटाइप और अनुसंधान शुरुआत के लिए समर्थन) अनुदान के भाग के रूप में हस्ताक्षर किए गए।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles