29 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

पवार ने कुशलक्षेम पूछे जाने पर प्रधानमंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया

Newsपवार ने कुशलक्षेम पूछे जाने पर प्रधानमंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया

अहिल्यानगर (महाराष्ट्र), 11 जून (भाषा) राकांपा (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने अपने स्वास्थ्य के बारे में पूछे जाने पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद व्यक्त किया।

मोदी ने पवार की बेटी एवं सांसद सुप्रिया सुले के साथ बातचीत के दौरान वरिष्ठ राजनेता के स्वास्थ्य के बारे में पूछा था। संवाददाताओं द्वारा इस बारे में प्रतिक्रिया मांगे जाने पर पवार ने कहा, ‘‘सब ठीक है। धन्यवाद।’’

बारामती से सांसद सुले उन सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक में शामिल थीं, जो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर भारत का रुख स्पष्ट करने के लिए विभिन्न देशों की यात्रा पर गए थे।

इस बीच, पवार ने कहा कि उन्हें महाराष्ट्र में अच्छे मानसून की उम्मीद है।

कृषि की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अच्छे मानसून का पूर्वानुमान व्यक्त किया है, हालांकि इसमें कुछ देरी हो रही है। इसलिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।’’

पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने मंगलवार को नए चेहरों को मौका देने के लिए इस्तीफे की पेशकश की।

पाटिल के फैसले के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा, ‘‘उन्होंने (पाटिल ने) कहा है कि नया नेतृत्व तैयार किया जाना चाहिए। देखते हैं कि सभी के साथ चर्चा के बाद क्या होता है।’’

पुणे में राकांपा स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पाटिल ने कहा कि पार्टी के लिए नए चेहरों को मौका देना महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह पार्टी पवार साहब की है, इसलिए उन्हें उचित निर्णय लेना चाहिए। हम सभी को आगे एक लंबी यात्रा तय करनी है। मैं पवार साहब और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं।’’

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles