29 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

जयशंकर ने यूरोपीय संघ के नेताओं से मुलाकात की, संबंधों को मजबूत करने के तौर-तरीकों पर चर्चा की

Newsजयशंकर ने यूरोपीय संघ के नेताओं से मुलाकात की, संबंधों को मजबूत करने के तौर-तरीकों पर चर्चा की

(तस्वीरों के साथ)

ब्रसेल्स, 11 जून (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को यहां यूरोपीय संघ के शीर्ष नेताओं के साथ कई बैठकें कीं तथा यूरोपीय संघ-भारत रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के साथ ही व्यापक एवं सार्थक व्यापार समझौते की दिशा में प्रगति के तौर-तरीकों पर चर्चा की।

आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की भारत की नीति पर जोर देने और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए यूरोप की यात्रा पर आए जयशंकर ने यहां यूरोपीय संसद की अध्यक्ष रॉबर्टा मेटसोला से मुलाकात की।

जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज सुबह ब्रसेल्स में यूरोपीय संसद की अध्यक्ष रॉबर्टा मेटसोला के साथ गर्मजोशी से बातचीत हुई। भारत-यूरोपीय संघ संसदीय संबंधों को और मजबूत बनाने, लोकतंत्र एवं बहुलवाद के हमारे साझा मूल्यों को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई।’’

मेटसोला ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्हें यूरोपीय संसद में जयशंकर का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘जैसे-जैसे मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत आगे बढ़ रही है, हम प्रतिबद्धताओं को कार्रवाई में बदलने तथा यूरोप और भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं।’’

जयशंकर ने व्यापार और आर्थिक सुरक्षा मामलों के यूरोपीय आयुक्त मारोस सेफकोविक से भी मुलाकात की तथा भारत और यूरोपीय संघ के बीच व्यापक, संतुलित और सार्थक एफटीए समझौते की प्रगति पर चर्चा की।

जयशंकर ने अंतरराष्ट्रीय भागीदारी मामलों के यूरोपीय आयुक्त जोजेफ सिकेला से भी मुलाकात की।

जयशंकर ने कहा, ‘‘हमारी बातचीत संपर्क, ग्रीन शिपिंग और स्वच्छ ऊर्जा आदि क्षेत्र में भारत-यूरोपीय संघ की भागीदारी को आगे बढ़ाने पर केंद्रित थी। हमारे बीच आज हुए त्रिपक्षीय सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर से ‘ग्लोबल साउथ’ को लाभ होगा।’’

सिकेला ने कहा कि वह यूरोपीय संघ-भारत भागीदारी को और मजबूत बनाने पर जोर दे रहे हैं।

सिकेला ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज मेरी भारत के विदेश मंत्री जयशंकर के साथ बैठक हुई। हमने यूरोपीय संघ-भारत रणनीतिक एजेंडा, भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप गलियारा परियोजना की प्रगति और स्वच्छ ऊर्जा पर चर्चा की।’’

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई के तहत चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लगभग एक महीने बाद यूरोप की यात्रा पर आए जयशंकर ने कहा कि उन्हें मंगलवार को यूरोपीय संसद के सदस्यों – एंजेलिका नीब्लर, उर्मस पैएट, पिलर डेल कैस्टिलो, व्लादिमीर प्रेबिलिक और विंकलर ग्युला के साथ बातचीत करके बहुत खुशी हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत-यूरोपीय संघ के बीच मजबूत संबंधों के लिए उनके समर्थन का स्वागत किया। आतंकवाद के खिलाफ अपनी रक्षा करने के भारत के अधिकार के बारे में उनकी समझ की भी सराहना की।’’

भाषा

शफीक अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles