33.1 C
Jaipur
Wednesday, August 13, 2025

पोत आग मामला: चीनी दूतावास ने त्वरित प्रतिक्रिया के लिए नौसेना, तटरक्षक बल का आभार व्यक्त किया

Newsपोत आग मामला: चीनी दूतावास ने त्वरित प्रतिक्रिया के लिए नौसेना, तटरक्षक बल का आभार व्यक्त किया

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) भारत में चीनी दूतावास ने केरल तट के पास एक मालवाहक पोत में आग लगने के बाद ‘‘त्वरित एवं पेशेवर तरीके से बचाव’’ अभियान चलाने के लिए भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल का आभार व्यक्त किया है।

केरल तट के पास एक कंटेनर में विस्फोट होने के बाद सिंगापुर के ध्वज वाले ‘एमवी वान हाई 503’ पोत में सोमवार को भीषण आग लग गई थी। पोत पर सवार चालक दल के 22 सदस्यों में से 18 को भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल (आईसीजी) की मदद से बचा लिया गया।

आईसीजी ने नौ जून को एक बयान में बताया था कि चालक दल के सदस्यों में चीन के आठ, ताइवान के छह, म्यांमा के पांच और इंडोनेशिया के तीन नागरिक शामिल थे।

चीनी दूतावास की प्रवक्ता यू जिंग ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इस घटना का जिक्र करते हुए नौसेना एवं आईसीजी के प्रति आभार व्यक्त किया।

उन्होंने लिखा, ‘‘भारतीय नौसेना और मुंबई तटरक्षक बल को उनके त्वरित और पेशेवर बचाव अभियान के लिए हमारा आभार। हम लापता लोगों की तलाश के अभियानों की सफलता और चालक दल के घायल सदस्यों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’’

यह घटना सोमवार को भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर केरल के कन्नूर जिले के अझिक्कल से लगभग 44 समुद्री मील दूर और कोच्चि से 130 समुद्री मील उत्तर-पश्चिम में हुई।

रक्षा सूत्रों ने बुधवार को कहा कि सिंगापुर के ध्वज वाले कंटेनर पोत में लगी आग पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि पोत फिलहाल स्थिर है, लेकिन बंदरगाह की तरफ करीब 10 से 15 डिग्री झुका हुआ है। उन्होंने बताया कि इलाके में बारिश हो रही है।

भाषा

सिम्मी सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles