27.1 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

केंद्र के वार्ताकार से मुलाकात के बाद नगा समूहों ने मतभेदों को दूर कर शीघ्र समाधान का संकल्प जताया

Newsकेंद्र के वार्ताकार से मुलाकात के बाद नगा समूहों ने मतभेदों को दूर कर शीघ्र समाधान का संकल्प जताया

दीमापुर, 11 जून (भाषा) नगा शांति वार्ता के लिए केंद्र के वार्ताकार एके मिश्रा ने बुधवार को विभिन्न नगा राष्ट्रीय राजनीतिक समूहों (एनएनपीजी) के साथ बंद कमरे में बैठक की और एनएससीएन-आईएम के महासचिव टीएच मुइवा से भी मुलाकात की।

मिश्रा मंगलवार शाम चुमौकेदिमा पहुंचे और नगा राजनीतिक मुद्दे के शीघ्र समाधान के लिए विभिन्न समूहों के साथ महत्वपूर्ण चर्चा फिर से शुरू की।

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए एनएनपीजी की कार्यसमिति के कार्यकारी संयोजक इसाक सुमी ने कहा कि मौजूदा प्रयास एक व्यापक निष्पादन योजना तैयार करने पर केंद्रित हैं, जिसमें सभी हितधारक, नगा राजनीतिक समूह, नागरिक समाज संगठन, आदिवासी नेता और धार्मिक संस्थान शामिल हों।

नगा राजनीतिक समूहों के अतीत में एकजुट होकर काम करने में असफल रहने की बात स्वीकार करते हुए सुमी ने कहा, ‘‘बहुत लंबे समय से नगा लोगों को असमंजस में रखा गया है। देरी के कारण निराशा बढ़ी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम नगा लोगों के हितों पर विशेष समूहों के हितों को थोपते हैं… हम नगा लोगों से अब तक हुई सभी गलतियों के लिए ईमानदारी से माफी मांगते हैं।’’

सुमी ने कहा कि अब यह बात नहीं रह गई है कि किसने किस समझौते पर हस्ताक्षर किए, बल्कि अब यह बात है कि एक साझा, समावेशी समाधान पर पहुंचा जाए।

इसी भावना को दोहराते हुए एनएससीएन (आर) के अध्यक्ष वांगतिन नगा ने कहा, ‘‘विभिन्न समूहों द्वारा दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हो सकते हैं, लेकिन दोनों का उद्देश्य एक ही है। समय के साथ, वे एक समाधान में परिवर्तित हो जाएंगे।’’

भाषा शफीक पारुल

पारुल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles