बमाको (माली), 12 जून (एपी) माली की मंत्रिपरिषद ने बुधवार को एक विवादास्पद विधेयक को मंजूरी दी, जिसमें सैन्य शासन के प्रमुख को सत्ता में पांच साल का अतिरिक्त कार्यकाल देने का प्रावधान है।
पश्चिम अफ्रीकी देश माली का नेतृत्व जनरल असीमी गोइता 2020 और 2021 में दो सैन्य तख्तापलट करने के बाद से कर रहे हैं।
यह कदम मई में सैन्य शासन द्वारा राजनीतिक दलों को भंग किए जाने के बाद उठाया गया है।
सरकार की कैबिनेट के बयान के मुताबिक, यह विधेयक 2025 से राष्ट्रपति को पांच साल का फिर से बढ़ाया जा सकने वाला कार्यकाल देने का मार्ग प्रशस्त करेगा। इसमें कहा गया कि यह सैन्य शासन द्वारा अप्रैल में कराए गए राष्ट्रीय संवाद की सिफारिशों को लागू करता है, जिसका राजनीतिक दलों ने बहिष्कार किया था।
एपी
योगेश वैभव
वैभव