24.6 C
Jaipur
Monday, August 25, 2025

पेनियरबाय की दो साल में पांच लाख खुदरा बिक्रेता जोड़ने की योजना

Newsपेनियरबाय की दो साल में पांच लाख खुदरा बिक्रेता जोड़ने की योजना

मुंबई, 12 जून (भाषा) शाखा रहित बैंकिंग और डिजिटल नेटवर्क कंपनी पेनियरबाय अगले दो साल में पांच लाख खुदरा विक्रेताओं को जोड़कर अपनी पैठ का विस्तार कर इसे राष्ट्रीय स्तर पर लाने की योजना बना रही है।

पेनियरबाय के संस्थापक, प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आनंद कुमार बजाज ने बृहस्पतिवार को कहा कि कंपनी अगले चरण की वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए मार्च, 2026 तक अतिरिक्त 300 से 400 लोगों को नियुक्त करने की भी योजना बना रही है।

पिछले वित्त वर्ष के अंत यानी 31 मार्च, 2025 तक कंपनी में 850 से अधिक लोग कार्यरत थे।

बजाज ने कहा, “कंपनी मंच क्षमताओं को मजबूत करने, पहुंच का विस्तार करने और यूपीआई-आधारित स्वीकार्यता में तेजी लाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उसका लक्ष्य पूरे भारत में 50 करोड़ उपयोगकर्ताओं को शामिल करना है।”

कंपनी के सीईओ ने कहा कि पेनियरबाय अगले दो वर्षों में पांच लाख खुदरा विक्रेताओं को जोड़कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पैठ का और विस्तार करने की योजना बना रही है।

बजाज ने कहा, “हमारी वृद्धि योजना भारत भर में अपनी पहुंच और प्रभाव का विस्तार करने पर केंद्रित है। अपने अगले चरण में, हमारा लक्ष्य देश में तीसरा सबसे बड़ा एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) मंच बनना है।”

पेनियरबाय ने अगले तीन साल में पांच से छह करोड़ डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles