28.8 C
Jaipur
Thursday, August 28, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना को हृदय विदारक बताया

Newsप्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना को हृदय विदारक बताया

नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना को हृदय विदारक बताया और कहा कि इससे ‘‘हम स्तब्ध और दुखी हैं।’’

उन्होंने कहा कि वह प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे मंत्रियों और अन्य अधिकारियों के संपर्क में हैं।

‘एक्स’ पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘अहमदाबाद में हुई त्रासदी से हम स्तब्ध और दुखी हैं। यह हृदय विदारक है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दुख की इस घड़ी में, मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं। मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं।’’

लंदन जा रहा एअर इंडिया का एक विमान बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों बाद एक रिहाइशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे।

दुर्घटना में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है।

भाषा सुभाष मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles