28.8 C
Jaipur
Thursday, August 28, 2025

सेम्बकॉर्प को एसईसीआई से 50 मेगावाट की आरटीसी परियोजना मिली

Newsसेम्बकॉर्प को एसईसीआई से 50 मेगावाट की आरटीसी परियोजना मिली

नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा) सेम्बकॉर्प इंडस्ट्रीज को भारतीय सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड (एसईसीआई) से 50 मेगावाट की चौबीसों घंटे चालू रहने वाली नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना मिली है।

कंपनी ने बयान के अनुसार, सेम्बकॉर्प अनुबंधित क्षमता को पूरा करने के लिए सौर, पवन एवं बैटरी ऊर्जा भंडारण समाधान (बीईएसएस) सहित करीब 300 मेगावाट स्थापित क्षमता को एकीकृत करेगी।

इस परियोजना के साथ, भारत में सेम्बकॉर्प की सकल नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 6.5 गीगावाट के स्तर को पार कर गई है और वैश्विक स्तर पर 18 गीगावाट तक पहुंच गई है। इसमें लंबित अधिग्रहण भी शामिल हैं।

नई परियोजना के बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर हस्ताक्षर की तारीख से 24 महीने के भीतर वाणिज्यिक परिचालन के लिए तैयार हो जाने की उम्मीद है।

इस परियोजना को आंतरिक कोष और ऋण दोनों से वित्तपोषित किया जाएगा।

भारतीय सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड (एसईसीआई) नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं की नीलामी के लिए केंद्र सरकार की एक नोडल एजेंसी है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles