33 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

ओडिशा: मवेशी तस्करी को लेकर हुई झड़प में एक की मौत, इलाके में तनाव

Newsओडिशा: मवेशी तस्करी को लेकर हुई झड़प में एक की मौत, इलाके में तनाव

भुवनेश्वर/भद्रक, 12 जून (भाषा) मवेशी तस्करी को लेकर हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत के बाद उत्पन्न तनाव के मद्देनजर ओडिशा के भद्रक जिले के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

भद्रक के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज राउत ने बताया कि कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए बृहस्पतिवार सुबह छह बजे से 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने का फैसला लिया गया है।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने भद्रक के संवेदनशील इलाकों में 700 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किये हैं।

पूर्वी रेंज (बालासोर) के उप महानिरीक्षक ने कहा, ‘तिहिडी घटना के सिलसिले में 12 आरोपियों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। शांति -व्यवस्था बनाए रखने के लिए 27 प्लाटून तैनात की गई हैं, जो सामुदायिक संवाद में लगी हुई हैं। स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। लोगों से शांति और सहयोग की अपील की गई है।’

एसपी ने बताया कि पांच क्षेत्रों भद्रक नगर पालिका, भद्रक ब्लॉक, धामनगर एनएसी, धामनगर ब्लॉक और तिहिडी ब्लॉक में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।

मृतक की पहचान कासती गांव के संतोष परिदा (45) के रूप में हुई है।

एसपी राउत ने कहा कि भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार रात परिदा की मौत हो गई।

परिवार के सदस्यों द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि मवेशी तस्करी का विरोध करने पर परिदा पर एक प्रतिद्वंद्वी समूह के सदस्यों ने कथित तौर पर हमला किया था।

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मृतक के परिवार के एक सदस्य को 10 लाख रुपये मुआवजा और नौकरी देने की घोषणा की है तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘हम शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं और शांति सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं।’

भाषा योगेश माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles