28.1 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

धामी ने 15 जून को लगने वाले कैंचीधाम मेले के लिए अधिकारियों से समुचित प्रबंध करने को कहा

Newsधामी ने 15 जून को लगने वाले कैंचीधाम मेले के लिए अधिकारियों से समुचित प्रबंध करने को कहा

देहरादून, 12 जून (भाषा) उत्तराखंड में नैनीताल के पास स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कैंचीधाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को अधिकारियों को वहां 15 जून को होने वाले वार्षिक मेले से पहले समुचित प्रबंध करने को कहा।

यहां एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बाबा नीम करौरी के आश्रम कैंचीधाम में लगने वाले मेले की व्यापकता और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तात्कालिक, मध्यकालिक और दीर्घकालिक योजनाएं तैयार करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि तात्कालिक उपायों से मेले के वर्तमान संचालन को बेहतर बनाया जाए, वहीं मध्यकालिक और दीर्घकालिक योजनाओं के माध्यम से स्थायी एवं सुदृढ़ प्रबंधन प्रणाली विकसित की जाए।

इसके साथ ही, उन्होंने सेनेटोरियम से भवाली पेट्रोल पंप के आगे तक लगभग तीन किलोमीटर मार्ग पर हो रहे कार्य को जल्द पूरा करने को कहा जिससे यातायात व्यवस्था को बेहतर किया जा सके।

नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि कैंचीधाम मेले में श्रद्धालुओं की संख्या प्रतिवर्ष तेजी से बढ़ रही है।

उन्होंने बताया कि एक साल में लगभग 24 लाख श्रद्धालुओं ने कैंचीधाम में दर्शन किए जबकि इससे पहले के वर्षों में यह संख्या औसतन आठ लाख के आसपास रहती थी।

जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि कैंचीधाम की धारण क्षमता कम है जबकि मेले के दौरान क्षमता से कई गुना अधिक श्रद्धालु आते हैं।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष मेले में ढाई से तीन लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है जिसके दृष्टिगत यातायात प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण के लिए व्यवस्थित योजना तैयार की गयी है।

सिंह ने भविष्य में कैंचीधाम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण व्यवस्था लागू करने एवं अधिकतम सीमा निर्धारित करने का भी सुझाव दिया जिससे यात्रा को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुगम बनाया जा सके।

भाषा दीप्ति नोमान

नोमान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles