31.6 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

नीतीश कुमार ने पटना के महावीर कैंसर अस्पताल में धर्मशाला का शिलान्यास किया।

Newsनीतीश कुमार ने पटना के महावीर कैंसर अस्पताल में धर्मशाला का शिलान्यास किया।

(तस्वीर के साथ जारी)

पटना, 12 जून (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में स्थित महावीर कैंसर अस्पताल परिसर में बृहस्पतिवार को एक धर्मशाला का शिलान्यास किया।

यह कार्यक्रम दिवंगत आचार्य किशोर कुणाल की 75वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया था। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी से सामाजिक-धार्मिक कार्यकर्ता बने किशोर कुणाल को राष्ट्रपति द्रौपदी ने मरणोपरांत पद्मश्री से सम्मानित किया था। वह पटना में महावीर मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक सचिव थे।

धर्मशाला के शिलान्यास के अवसर पर केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रीजीजू भी मौजूद थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने किशोर कुणाल की प्रतिमा का भी अनावरण किया।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

भाषा

सिम्मी माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles