31.6 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

फोनपे ने मैपमाईइंडिया में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी 486 करोड़ रुपये में बेची

Newsफोनपे ने मैपमाईइंडिया में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी 486 करोड़ रुपये में बेची

नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा) प्रमुख डिजिटल भुगतान कंपनी फोनपे ने बृहस्पतिवार को खुले बाजार लेनदेन (ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन) के जरिये मैपमाईइंडिया की मूल कंपनी सीई इन्फो सिस्टम्स में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी 486 करोड़ रुपये में बेचकर अपनी हिस्सेदारी घटा दी।

फोनपे वॉलमार्ट नियंत्रित ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट की एक इकाई है।

हिस्सेदारी बिक्री के बाद, बीएसई पर सीई इन्फो सिस्टम्स का शेयर 9.39 प्रतिशत टूटकर 1,768.75 रुपये प्रति शेयर पर आ गया।

बीएसई पर उपलब्ध थोक सौदों के आंकड़े के मुताबिक, फोनपे लिमिटेड ने सीई इन्फो सिस्टम्स में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर 27.21 लाख शेयर बेचे।

शेयरों को 1,786.22 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचा गया, जिससे लेनदेन का मूल्य 486.03 करोड़ रुपये हो गया।

नवीनतम लेनदेन के बाद, सीई इन्फो सिस्टम्स में फोनपे की हिस्सेदारी 18.74 प्रतिशत से घटकर 13.74 प्रतिशत रह गई।

इस बीच, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड (एमएफ), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ और टाटा एमएफ ने सामूहिक रूप से सीई इन्फो सिस्टम्स में 12.88 लाख शेयर या लगभग 2.4 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी।

शेयरों को 1,785 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदा गया, जिससे संयुक्त सौदे का मूल्य 230 करोड़ रुपये हो गया।

सीई इन्फो सिस्टम्स के शेयरों के अन्य खरीदारों का विवरण नहीं मिल सका है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles