(अदिति खन्ना)
लंदन, 12 जून (भाषा) ब्रिटेन में रह रहे भारतीय प्रवासी और ब्रिटिश भारतीय समूहों के प्रमुख सदस्यों ने अहमदाबाद से लंदन आ रहे एअर इंडिया विमान के बृहस्पतिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर शोक व्यक्त किया और प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना की।
अहमदाबाद-लंदन वायु मार्ग अत्यंत लोकप्रिय है, विशेष रूप से ब्रिटेन में रहने वाले गुजराती समुदाय के लिए। गुजराती समुदाय ने ही दोनों शहरों के बीच सीधी उड़ान की वकालत की थी।
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर इस हादसे पर शोक व्यक्त किया।
सुनक ने कहा, ‘‘अक्षता और मैं एअर इंडिया त्रासदी की खबर से सदमे में और व्यथित हैं। हमारे दोनों देशों के बीच एक अनोखा बंधन है और हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन ब्रिटिश और भारतीय परिवारों के साथ हैं जिन्होंने आज अपने प्रियजनों को खो दिया है।’’
ब्रिटेन में गुजराती समुदाय के प्रमुख सदस्य और ‘एशियन वॉयस’ तथा ‘गुजरात समाचार’ साप्ताहिक समाचार पत्र के संपादक सी बी पटेल उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने 2015 में गुजरात को ब्रिटेन से जोड़ने के लिए सीधी उड़ान शुरू करने के अभियान का नेतृत्व किया था। उन्होंने हाल ही में एक कार्यक्रम में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मेजबानी की थी, जो दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार थे।
पटेल ने कहा, ‘‘अहमदाबाद में हुई इस दुर्घटना के बारे में सुनकर मैं अत्यंत व्यथित, स्तब्ध और दुखी हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं अपने मित्र विजय रूपाणी के असामयिक निधन से विशेष रूप से दुखी हूं। मैं हमेशा उनके द्वारा प्रदर्शित गर्मजोशी, विनम्रता और बुद्धिमत्ता को याद रखूंगा; उनकी पत्नी, बेटी, परिवार, दोस्तों और उनके चाहने वाले सभी लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।’’
नेशनल काउंसिल ऑफ गुजराती ऑर्गनाइजेशन- यूनाइटेड किंगडम (एनसीजीओ-यूके), ब्रिटेन ने कहा कि उसके सदस्य इस दुखद विमान दुर्घटना से गहरे सदमे में हैं। संगठन ने कहा कि ब्रिटेन और दुनिया भर में गुजराती और भारतीय समुदाय ‘‘इस अकल्पनीय क्षति पर शोक में एकजुट हैं’’ और ‘‘इस त्रासदी के कारणों की पूर्ण और पारदर्शी जांच’’ का आह्वान करते हैं।
एनसीजीओ यूके के अध्यक्ष विमलजी ओडेड्रा ने कहा, ‘‘हमारा पूरा समुदाय शोक मना रहा है। हम जनहानि से स्तब्ध हैं और इस सबसे कठिन समय में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं। एक समुदाय के रूप में, हम जहं भी जरूरत होगी, वहां समर्थन जारी रखेंगे।’’
एनसीजीओ यूके के उपाध्यक्ष कृष्ण पुजारा ने कहा, ‘‘यह हमारे समुदाय के लिए एक काला और दुखद दिन है। इस हृदय विदारक क्षति को सहते हुए, हम पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। इस अकल्पनीय समय में उन्हें शक्ति और शांति मिले।’’
ब्रिटेन स्थित नीति मंच इंडिया ग्लोबल फोरम (आईजीएफ) के संस्थापक और अध्यक्ष मनोज लाडवा ने कहा, ‘‘अहमदाबाद-गैटविक मार्ग पर एअर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से बहुत दुखी हूं। मैं और मेरे कई सहकर्मी और मित्र नियमित रूप से इस मार्ग पर यात्रा करते हैं। इस अकल्पनीय कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं यात्रियों, चालक दल और उनके सभी प्रियजनों के साथ हैं।’’
ब्रिटेन स्थित भारतीय छात्र संगठनों ने भी हेल्पलाइन स्थापित की हैं तथा अपने सदस्यों से कहा है कि वे दुर्घटना से प्रभावित छात्रों और उनके परिवारों की सहायता के लिए सीधे संपर्क करें।
नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एलुमनाई यूनियन-यूके (एनआईएसएयू-यूके) ने एक बयान में कहा, ‘‘इस बेहद दुखद समय में हम यात्रियों, चालक दल और उनके परिवारों के साथ हैं। हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और सभी से आग्रह करते हैं कि आधिकारिक तौर पर पुष्टि होने तक अटकलों से बचें।’’
भाषा धीरज अविनाश
अविनाश