27.1 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

गोरखपुर के जेएसआर गार्डन में लगी आग, पांच दुकानें खाक, कोई हताहत नहीं

Newsगोरखपुर के जेएसआर गार्डन में लगी आग, पांच दुकानें खाक, कोई हताहत नहीं

गोरखपुर (उप्र), 12 जून (भाषा) गोरखपुर के मशहूर जेएसआर गार्डन में बृहस्पतिवार दोपहर लगी भीषण आग में पांच दुकानें जलकर खाक हो गईं। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिनव त्यागी ने बताया कि जेएसआर गार्डन परिसर में आज दोपहर करीब ढाई बजे शॉट सर्किट के कारण आग लग गयी जिससे परिसर में घना धुआं फैल गया और अफरा-तफरी मच गयी।

उनके मुताबिक, सूचना पर पहुंचे दमकल के छह वाहनों की मदद से एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। त्यागी ने बताया कि घटना में पांच दुकानें जलकर राख हो गयीं। गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि आग एक दुकान में लगे एयर कंडीशनिंग यूनिट से शुरू हुई और तेजी से आस-पास की दुकानों में फैल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वह फैलती ही चली गयी।

क्षेत्रीय सांसद रवि किशन और वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थिति का आकलन करने के लिए घटनास्थल का दौरा किया।

किशन ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि आग ने विकराल रूप ले लिया था मगर उसे मुस्तैदी से बुझा दिया गया।

आग से क्षतिग्रस्त हुई एक दुकान के मालिक कृष्ण गुप्ता ने अग्निशमनकर्मियों पर नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने शुरू में उन हिस्सों पर पानी डाला जहां आग पहले ही बुझ चुकी थी।

हालांकि मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने कहा, ”हमने तेजी से अपना काम किया। हम आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।”

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles