28.9 C
Jaipur
Thursday, August 14, 2025

हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 31 आईएएस और पांच एचसीएस अधिकारियों का तबादला

Newsहरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 31 आईएएस और पांच एचसीएस अधिकारियों का तबादला

चंडीगढ़, 12 जून (भाषा)हरियाणा सरकार ने बृहस्पतिवार को एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में तत्काल प्रभाव से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) 31 और हरियाणा प्रशासनिक सेवा (एचसीएस)पांच अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए।

तबादला किये गए आईएएस अधिकारियों में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) राजा शेखर वुंडरू शामिल हैं, जिन्हें मत्स्य विभाग का एसीएस नियुक्त किया गया है।

इस संबंध में जारी अधिसूचना के मुताबिक उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष विनीत गर्ग को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार सौंपा गया है।

नयी दिल्ली स्थित हरियाणा भवन के स्थानीय आयुक्त और उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव डी. सुरेश का तबादला कर नयी के हरियाणा भवन का स्थानीय आयुक्त और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है।

एक सरकारी आदेश के अनुसार, श्रम विभाग के प्रधान सचिव राजीव रंजन अब अपने वर्तमान कर्तव्यों के अलावा युवा सशक्तिकरण और उद्यमिता विभाग के प्रधान सचिव के रूप में भी काम करेंगे।

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं चुनाव विभाग के प्रधान सचिव तथा स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव पंकज अग्रवाल को हरियाणा का मुख्य निर्वाचन अधिकारी, चुनाव विभाग का प्रधान सचिव तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है।

अबतक सभी के लिए आवास विभाग तथा लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग आयुक्त एवं सचिव,का पद संभाल रहे मोहम्मद शायिन अब अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा वित्त विभाग के आयुक्त एवं सचिव का कार्यभार भी संभालेंगे।

राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक तथा वित्त निगम के प्रबंध निदेशक सुशील सारवान को सोनीपत का उपायुक्त बनाया गया है।

रेवाड़ी के जिला नगर आयुक्त राहुल मोदी को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, रेवाड़ी का कार्यभार भी सौंपा गया है।

हरियाणा प्रशासनिक सेवा (एचसीएस) अधिकारियों में, गुरुग्राम नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त महाबीर प्रसाद को कुरुक्षेत्र का अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी नियुक्त किया गया है।

भाषा धीरज माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles