29.4 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

उत्तराखंड : हरियाणा के व्यवसायी पर गोली चलाने वाले दो शूटर पंजाब से गिरफ्तार

Newsउत्तराखंड : हरियाणा के व्यवसायी पर गोली चलाने वाले दो शूटर पंजाब से गिरफ्तार

देहरादून, 12 जून (भाषा) उत्तराखंड के हरिद्वार में हरियाणा के एक होटल व्यवसायी पर गोली चलाने के आरोप में एक गिरोह के दो शूटरों को हरिद्वार पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने यहां बृहस्पतिवार को बताया कि दो जून को रोहतक के 25 वर्षीय अरूण को गोली मार कर घायल किए जाने की घटना में शामिल दो मुख्य आरोपियों-कपूरथला के रहने वाले मानव हंस (21) और नवांशहर के निवासी गौरव कुमार (28) को पंजाब के फगवाड़ा जिले से गिरफ्तार किया गया।

इस मामले में फरार आरोपियों हिमांशु सूद, बॉबी एवं शम्मी खान की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

गोली मारे जाने की घटना हरिद्वार में खड़खड़ी स्थित सूखी नदी पुल के समीप हुई थी जिसके बाद घायल अरूण को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में इस मामले में पीड़ित के पिता की तहरीर पर मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ नगर कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस ने बताया कि इस मामले के खुलासे के लिए गठित की गयी टीम ने उच्च स्तरीय सर्विलांस, मुखबिर तंत्र एवं लगभग एक हजार से अधिक सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण सहित हरियाणा, उत्तर प्रदेश एवं पंजाब में गहन जांच की जिसके आधार पर अपराधियों के फगवाड़ा में होने का पता चला और उन्हें गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में पता चला है कि दोनों आरोपी नंदू उर्फ कपिल सांगवान गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं तथा यह घटना गैंगवार की पुरानी रंजिश का परिणाम थी। यह भी पता चला है कि नंदू की मंजीत महल गैंग से पुरानी दुशमनी चली आ रही थी और उसने व्यवसायी की हत्या की साजिश विदेश में बैठकर रची थी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध पंजाब में कई गंभीर धाराओं में आपराधिक मामले दर्ज हैं।

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने मामले का खुलासा करने वाली टीम की सराहना करते हुए अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश भी दिए हैं।

भाषा

दीप्ति, रवि कांत

रवि कांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles