27.1 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

असम: ओएनजीसी के कुएं में विस्फोट; गैस रिसाव को नियंत्रित करने के लिए आपातकालीन सेवाएं तैनात

Newsअसम: ओएनजीसी के कुएं में विस्फोट; गैस रिसाव को नियंत्रित करने के लिए आपातकालीन सेवाएं तैनात

शिवसागर, 12 जून (भाषा) असम के शिवसागर जिले में ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ‘ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन’ (ओएनजीसी) के एक तेल कुएं में बृहस्पतिवार को विस्फोट हो गया, जिसके कारण उसमें से गैस का रिसाव होने लगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और फिलहाल कुएं में आग नहीं लगी है।

यह घटना ओएनजीसी के रुद्रसागर तेल क्षेत्र में रिग संख्या एसकेपी 135 के कुआं संख्या आरडीएस 147 पर हुई। सरकारी महारत्न कंपनी की ओर से निजी कंपनी एसके पेट्रो सर्विसेज इस कुएं का संचालन कर रही थी।

घटनास्थल पर मौजूद एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि फिलहाल कोई खतरा नहीं है और कंपनी को उम्मीद है कि स्थिति पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘गैस का रिसाव तेज हो रहा है। हम इसे नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं। सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।’’

भाषा यासिर पारुल

पारुल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles