32.4 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

एयर इंडिया हादसे में मणिपुर के दो युवा चालक दल कर्मियों की मौत, पूर्व CM बीरेन सिंह ने जताया शोक

Fast Newsएयर इंडिया हादसे में मणिपुर के दो युवा चालक दल कर्मियों की मौत, पूर्व CM बीरेन सिंह ने जताया शोक

इम्फाल, 13 जून (भाषा) मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने 12 जून को अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना में चालक दल के दो मणिपुरी सदस्यों की मौत पर शोक व्यक्त किया है।

एअर इंडिया ने पुष्टि की है कि बृहस्पतिवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से लंदन जाने वाली उस उड़ान में सवार 241 लोग मारे गए।

बीरेन सिंह ने बृहस्पतिवार को ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि अहमदाबाद में एअर इंडिया (विमान) की दुर्घटना में मणिपुर के दो युवा विमान कर्मी कोंगराबैलाटपम नगंथोई शर्मा और लामनुनथेम सिंगसन भी मारे गए।’’

बोइंग 787-8 विमान में 230 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे।

सिंह ने यह भी कहा, ‘‘दोनों ही युवा थे, समर्पण और गौरव के साथ सेवा कर रहे थे। उनका अचानक चले जाना उनके परिवारों, दोस्तों और हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके प्रियजनों को इस अकल्पनीय दर्द से उबरने की शक्ति मिले।’’

राज्यसभा सदस्य लीशेम्बा सनाजाओबा ने कहा, ‘‘एअर इंडिया की उड़ान एआई 171 के चालक दल में शामिल मणिपुर के दो युवाओं की आत्मा को शांति मिले।’’

भाषा मनीषा वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles