32.4 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

“पालघर में शिवसेना नेता की हत्या: भाई समेत सात गिरफ्तार, एक और आरोपी पकड़ा गया”

Fast News"पालघर में शिवसेना नेता की हत्या: भाई समेत सात गिरफ्तार, एक और आरोपी पकड़ा गया"

पालघर, 13 जून (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले के शिवसेना नेता अशोक ढोडी के अपहरण और हत्या के सिलसिले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जिला पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख ने बताया कि जनवरी में हुए इस अपराध के लिए पुलिस ने अब तक अशोक के भाई अविनाश ढोडी सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो और आरोपी अब भी फरार हैं।

उन्होंने बताया कि ठाणे जिले के शाहपुर से मनोज भवरसिंह राजपूत (34) को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया।

मामले के विवरण के अनुसार, अशोक ढोडी (52) 19 जनवरी को लापता हो गए थे और उनका शव कुछ दिन बाद मिला था, जब पुलिस ने उनकी कार को गुजरात में पानी से भरी एक खदान में से खोज निकाला था।

पुलिस के अनुसार, अविनाश ढोडी इस बात से नाराज था कि अशोक ने वेवजी ग्राम पंचायत में उसके घर का पट्टा रद्द करने के लिए आवेदन दायर किया था, जिसके बाद उसे घर से बेदखल कर दिया गया था।

भाषा वैभव शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles