32.4 C
Jaipur
Friday, August 15, 2025

उत्तर प्रदेश: गंगा नदी में डूबने से 10 वर्षीय लड़का, नाबालिग लड़की समेत तीन लोगों की मौत

Newsउत्तर प्रदेश: गंगा नदी में डूबने से 10 वर्षीय लड़का, नाबालिग लड़की समेत तीन लोगों की मौत

कानपुर, 13 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में नाबालिग लड़की और 10 वर्षीय एक लड़के समेत तीन लोगों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शिवराजपुर थानाक्षेत्र में शुक्रवार को गंगा नदी में नहाने गयी दो नाबालिग लड़कियां गहरे पानी में चली गयीं और डूबने लगीं।

पुलिस के मुताबिक, मौके पर मौजूद स्थानीय गोताखोरों ने नदी में छलांग लगाकर किसी तरह उनमें से एक को बचा लिया लेकिन केवना गांव निवासी दूसरी लड़की किरण (14) पानी में डूब गई।

शिवराजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अमन सिंह ने पत्रकारों को बताया कि किरण अपनी सहेलियों के साथ गंगा नदी में नहाने गई थी।

उन्होंने बताया कि अपनी सहेलियों के साथ नहाने गयी किरण अचानक से डूबने लगीं और लड़कियों को डूबते देख वहां मौजूद स्थानीय गोताखोरों ने बाकी को तो बचा लिया लेकिन वह डूब गई।

अधिकारी ने बताया कि घंटों की तलाश के बाद गोताखोर किरण को नदी से बाहर निकालकर एक निजी अस्पताल ले गये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि इससे पहले बृहस्पतिवार को कोहना गांव के गंगा बैराज में नहाते समय 10 वर्षीय एक लड़के और उसके चाचा की डूबने से मौत हो गई।

नवाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि नवाबगंज निवासी विनोद (45) अपने बेटे अनिकेत (10) और भतीजे वरुण (10) के साथ गंगा बैराज पर नहाने गया था।

उन्होंने बताया कि वे नहा रहे थे कि तभी वरुण गहरे पानी में चला गया और उसने मदद के लिए पुकारा।

अधिकारी ने बताया कि विनोद भी वरुण को बचाने के लिए गहरे पानी में चला गया और दोनों डूब गए।

उन्होंने बताया कि गोताखोरों ने घंटों मशक्कत के बाद डूबे दोनों लोगों को बाहर निकाला और उन्हें पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles