27.9 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

अहमदाबाद-लंदन मार्ग पर विमान हादसे में लोगों की मौत को लेकर ब्रिटिश भारतीय शोकाकुल

Newsअहमदाबाद-लंदन मार्ग पर विमान हादसे में लोगों की मौत को लेकर ब्रिटिश भारतीय शोकाकुल

(अदिति खन्ना)

लंदन, 13 जून (भाषा) ब्रिटेन में भारतीय समुदाय लंदन आ रहे एअर इंडिया विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर हुई लोगों की दुखद मौत से स्तब्ध है तथा शुक्रवार को देश के विभिन्न मंदिरों में दिवंगतों की याद में प्रार्थना और जागरण का आयोजन किया गया।

अहमदाबाद-गैटविक उड़ान मार्ग दोनों देशों के प्रवासी परिवारों विशेष रूप से ब्रिटेन के लगभग 600,000 की आबादी वाले गुजराती समुदाय के बीच लोकप्रिय है।

नेशनल काउंसिल ऑफ गुजराती ऑर्गनाइजेशन यूके (एनसीजीओ-यूके) ने इसे समुदाय के लिए एक ‘काला और दुखद दिन’ बताया।

एनसीजीओ-यूके ने कहा, ‘‘यह हमारे समुदाय के लिए एक काला और दुखद दिन है। हमारी हार्दिक संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हताहतों, उनके परिवारों और इस हृदय विदारक घटना से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। ब्रिटेन और दुनिया भर में गुजराती और व्यापक भारतीय समुदाय इस अकल्पनीय क्षति पर शोक में एकजुट हैं।’’

लीचेस्टर में विश्वास कुमार रमेश के परिवार ने दुर्घटना में जीवित एकमात्र व्यक्ति के रूप में उनके चमत्कारिक रूप से बच निकलने पर राहत व्यक्त की, जबकि उनके लापता भाई अजय के बारे में अब भी दुख है।

नयन कुमार रमेश ने बीबीसी को बताया, ‘जब हमे इस घटना का पत चला तो हम सभी स्तब्ध रह गये। अवाक रह गये।’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें (विश्वास को) खुद भी नहीं पता कि वह कैसे बच गये, वह विमान से कैसे बाहर निकले। जब उन्होंने हमें फोन किया, तो वह मेरे दूसरे भाई के बारे में ज़्यादा चिंतित थे, जैसे ‘अजय को ढूंढो, अजय को ढूंढो।’’ इस समय उन्हें बस यही चिंता है।’’

‘इंडिया ग्लोबल फोरम’ का वार्षिक ब्रिटेन-भारत सप्ताह अगले सप्ताह शुरू हो रहा है और उसे दोनों सरकारों के प्रमुख मंत्री और नीति निर्माता संबोधित करेंगे। उसमें इस त्रासदी में जान गंवाने वालों की स्मृति में कार्यक्रम करने की घोषणा की गई है।

आईजीएफ के ब्रिटिश गुजराती संस्थापक और अध्यक्ष मनोज लाडवा ने कहा, ‘‘अगले सप्ताह जब हम अपने वार्षिक ब्रिटेन-भारत सप्ताह के लिए एकत्र होंगे, तो हम इस क्षति पर चिंतन करेंगे, मारे गए लोगों को याद करेंगे और अपने देशों के बीच जीवंत बंधन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विमान में सवार यात्री ब्रिटेन और भारत को जोड़ने वाले पुल के जीवंत उदाहरण थे। वे कई पीढ़ियों और पेशे से थे जैसे छात्र और व्यवसायी से लेकर पर्यटक और परिवार तक। यह हृदय विदारक त्रासदी उस बंधन के मानवीय आयाम को और मजबूत करती है।’

लीचेस्टर पूर्व की सांसद शिवानी राजा ने इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के लिए शहर में अपना निर्वाचन क्षेत्र कार्यालय खोल दिया है। वह गुजराती मूल की हैं।

कंजरवेटिव पार्टी की सांसद ने कहा, ‘‘यह उड़ान मार्ग ब्रिटिश गुजराती समुदाय के बीच बहुत लोकप्रिय है। आज की भयावह घटनाओं से कई लोग निश्चित रूप से हिल गए हैं। मेरा कार्यालय प्रभावित स्थानीय निवासियों की सहायता के लिए खुला हुआ है।’’

भाषा राजकुमार सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles