27.9 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

मेट्रो का गर्डर गिरने से एक व्यक्ति की मौत, जांच की जाएगी: सीएमआरएस

Newsमेट्रो का गर्डर गिरने से एक व्यक्ति की मौत, जांच की जाएगी: सीएमआरएस

चेन्नई, 13 जून (भाषा) चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (सीएमआरएस) ने मेट्रो के दो गर्डर के अचानक गिरने के कारण एक व्यक्ति की मौत होने की पुष्टि करते हुए कहा कि इस दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी।

सीएमआरएस ने बृहस्पतिवार देर रात जारी एक बयान में बताया कि यहां मनपक्कम में एलएंडटी मुख्यालय के मुख्य द्वार के पास एक सप्ताह पहले लगाए गए गर्डर अचानक ढह गए जिसकी चपेट में एक दोपहिया वाहन के आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

बयान में कहा गया कि सीएमआरएल ने अपने ठेकेदारों के साथ मिलकर युद्धस्तर पर मलबा हटाया और इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी।

सीएमआरएल के बयान में कहा, ‘‘हमें इस घटना में एक व्यक्ति की मौत होने की पुष्टि करते हुए खेद हो रहा है। मामले की गहन जांच की जा रही है।’’

उसने कहा कि मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये का तत्काल ‘‘अनुग्रह मुआवजा’’ प्रदान किया गया है।

उसने बताया कि मृतक की पहचान कन्याकुमारी जिले में नागरकोइल के रहने वाले 43 वर्षीय रमेश के रूप में की गई है।

सीएमआरएल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘इसके अलावा, ठेकेदार लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) ने परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा दिया है। घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है।’’

भाषा सिम्मी माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles