26.9 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

अमरनाथ यात्रा: साधु तीन जुलाई से शुरू होने वाली यात्रा से पहले पहुंचने लगे हैं जम्मू

Newsअमरनाथ यात्रा: साधु तीन जुलाई से शुरू होने वाली यात्रा से पहले पहुंचने लगे हैं जम्मू

जम्मू, 13 जून (भाषा) दक्षिण कश्मीर हिमालय में अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए तीन जुलाई से शुरू होने वाली तीर्थयात्रा के लिए बड़ी संख्या में साधु मंदिरों के शहर जम्मू में पहुंचने लगे हैं।

बत्तीस दिवसीय यह तीर्थयात्रा तीन जुलाई से दो मार्गों से शुरू होगी। पहला अनंतनाग में 48 किलोमीटर लंबा पारंपरिक नुनवान-पहलगाम मार्ग है तथा दूसरा गंदेरबल में 14 किलोमीटर लंबा छोटा लेकिन अधिक खड़ी चढ़ाई वाला बालटाल मार्ग है।

एक दिन पहले, तीर्थयात्रियों का पहला जत्था जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर और राम मंदिर से घाटी के लिए रवाना होगा।

इस मंदिर में प्राकृतिक रूप से निर्मित बर्फ का शिवलिंग है। पिछले साल 5.10 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने 3,880 मीटर ऊंचे इस मंदिर में पूजा-अर्चना की थी।

श्रीराम मंदिर के प्रमुख महंत रामेश्वर दास ने कहा, ‘‘साधुओं का जम्मू शहर में आना शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में लोग हमारे मंदिर परिसर में पहुंच चुके हैं, जो साधुओं के रहने-खाने के केंद्रों में से एक है।’’

पुराने शहर में स्थित प्रसिद्ध राम मंदिर भगवान शिव की स्तुति के जयकारों से गूंज रहा है, क्योंकि देश भर से 200 से अधिक साधु पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर की वार्षिक यात्रा में भाग लेने के लिए यहां पहुंच चुके हैं।

दास ने कहा, ‘‘यहां साधुओं के लिए चौबीसों घंटे मुफ्त सामुदायिक रसोई सेवा, आवास और चिकित्सा सुविधाओं सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। हम सुगम यात्रा की कामना करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि उनका परिसर पीढ़ियों से पूरे साल साधुओं की सेवा करता रहा है।

पुरानी परंपरा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के लोग तीर्थयात्रियों का स्वागत सदियों पुरानी परंपराओं के अनुसार करते हैं, ताकि उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

भाषा

राजकुमार माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles