26.9 C
Jaipur
Friday, August 22, 2025

राजस्थान में सड़क निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें अधिकारी : भजनलाल शर्मा

Newsराजस्थान में सड़क निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें अधिकारी : भजनलाल शर्मा

जयपुर, 13 जून (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को सड़क निर्माण के कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने पर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

शर्मा ने शुक्रवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग की 10 करोड़ रुपये से अधिक लागत की निर्माणाधीन लंबित परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान यह बात कही।

उन्होंने कहा कि आधारभूत ढांचे के विकास से राज्य के विकास को गति मिलती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता है कि भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आवागमन को सरल और सुगम बनाने के लिए गुणवत्तापूर्ण सड़कों का तंत्र विकसित किया जाए।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार शर्मा ने सड़कों के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण से संबंधित कार्यों में गति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि इन कार्यों में लापरवाही बरतने पर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि हर गांव, हर कस्बा सड़क मार्ग से जुड़ा हो ताकि आवागमन में आमजन को परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि सड़कों के उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण से संबंधित कार्यों में गति लाई जाए तथा मानसून से पहले उन्हें पूरा किए जाने के प्रयास किए जाएं।

भाषा

पृथ्वी, रवि कांत

रवि कांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles