29 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

उपहार अग्निकांड के 28 साल पूरे हुए, पीड़ितों के परिजनों ने जवाबदेही तय करने की मांग की

Newsउपहार अग्निकांड के 28 साल पूरे हुए, पीड़ितों के परिजनों ने जवाबदेही तय करने की मांग की

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) उपहार सिनेमा अग्निकांड पीड़ितों के परिजन इस भयावह घटना के 28 वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को यहां ग्रीन पार्क स्थित स्मृति उपवन में एकत्र हुए। इस अग्निकांड में 59 लोगों की जान चली गई थी और 100 से अधिक घायल हुए थे।

‘एसोसिएशन ऑफ विक्टि्म्स ऑफ उपहार ट्रैजडी’ द्वारा आयोजित इस स्मृति सभा में शोक संतप्त परिवार, मित्र और समर्थक अपने प्रियजनों को याद करने के लिए जुटे।

एसोसिएशन ने एक बयान में कहा कि भावनात्मक यादों के बीच, न्याय और जवाबदेही के लिए नये सिरे से अपील की गई।

एसोसिएशन की अध्यक्ष नीलम कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘28 वर्ष हो गए हैं, और हम अभी भी जवाब, समाधान और पूर्ण न्याय की प्रतीक्षा कर रहे हैं।’’

उन्होंने इस अग्निकांड में अपने दो किशोर बच्चों को खो दिया था।

न्याय पाने की कानूनी लड़ाई ने सिनेमा घर की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी खामियों को उजागर किया, जैसे कि आपातकालीन तैयारियों की कमी और दिल्ली में ट्रॉमा सेंटर का ना होना।

जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर की स्थापना इसी कानूनी लड़ाई का नतीजा है। यह ट्रॉमा सेंटर पिछले 18 वर्षों से काम कर रहा है।

वर्ष 2015 में उच्चतम न्यायालय ने सिनेमा घर के मालिक अंसल बंधुओं पर जेल की सजा के बजाय 60 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। बयान के अनुसार, यह राशि द्वारका में एक और ट्रॉमा सेंटर, एम्स के द्वारका में एक केंद्र के लिए थी, लेकिन यह परियोजना अभी भी लंबित है।

कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘इतनी महत्वपूर्ण चीज को अधर में लटका देखना हृदय विदारक है।’’

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles