28.1 C
Jaipur
Tuesday, July 1, 2025

“जनपथ रोड स्थित सीसीएस बिल्डिंग में लगी आग, 15 दमकल गाड़ियों ने पाया काबू – देखें तस्वीरें”

Fast News"जनपथ रोड स्थित सीसीएस बिल्डिंग में लगी आग, 15 दमकल गाड़ियों ने पाया काबू – देखें तस्वीरें"

(तस्वीरों सहित)

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) दिल्ली में जनपथ रोड स्थित सीसीएस इमारत में शनिवार सुबह आग लग गई, जिसके बाद दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

डीएफएस ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजकर 13 मिनट पर जनपथ रोड पर स्थित सीसीएस बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली।

उन्होंने बताया, ‘‘हमने दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा और दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक आग पर काबू पा लिया। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।’’

अधिकारी ने बताया कि आग एक हॉल में लगी जो वहां रखे फर्नीचर, सामान तक फैल गई।

भाषा खारी प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles