28.1 C
Jaipur
Tuesday, July 1, 2025

“वसंत कुंज हिट-एंड-रन केस: 51 वर्षीय आरोपी चालक गिरफ्तार, SUV जब्त”

Fast News"वसंत कुंज हिट-एंड-रन केस: 51 वर्षीय आरोपी चालक गिरफ्तार, SUV जब्त"

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) दिल्ली पुलिस ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में ‘हिट-एंड-रन’ मामले में 51 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और घटना में शामिल चार पहिया वाहन को जब्त कर लिया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना सात जून की देर रात हुई जब आशीष कुमार नामक 27 वर्षीय व्यक्ति की शिव मूर्ति क्षेत्र के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 पर दोपहिया वाहन चलाते समय एक वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) अमित गोयल ने कहा, ‘रात करीब 10 बजे एक पीसीआर कॉल की गयी जिसमें एक अज्ञात वाहन से दुर्घटना की सूचना दी गई। घायल को पहले गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया और बाद में सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।’

उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत वसंत कुंज दक्षिण पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

गोयल ने कहा, ‘दुर्घटना स्थल पर सीसीटीवी कैमरों की कमी और क्षेत्र में भारी यातायात के बावजूद, टीम ने शिव मूर्ति के पास एनएच-8 से गुरुग्राम में इफको चौक तक 25 किलोमीटर के क्षेत्र को कवर करते हुए 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले।’

उन्होंने बताया कि इस दौरान करीब 20 वाहनों को चिन्हित किया गया और इफको चौक पर लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि वह दुर्घटना में शामिल वाहन भूरे रंग का ‘स्पोर्ट्स युटिलिटी व्हीकल’ (एसयूवी) है।

वाहन श्रीमती एस. मजूमदार के नाम पर पंजीकृत था, जिसे मोटर वाहन अधिनियम की धारा 133 के तहत नोटिस जारी किया गया था। अपने जवाब में उसने (मजूमदार) खुलासा किया कि दुर्घटना के समय उसका चालक बी. जिनेंद्र जैन (51) गाड़ी चला रहा था।

गोयल ने बताया कि जैन को बाद में दिल्ली के जसोला इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया और वाहन जब्त कर लिया गया।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles