31.7 C
Jaipur
Tuesday, August 26, 2025

अभिजीत गुप्ता दिल्ली जीएम ओपन के चैंपियन बनें

Newsअभिजीत गुप्ता दिल्ली जीएम ओपन के चैंपियन बनें

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर अभिजीत गुप्ता ने दिल्ली जीएम ओपन शतरंज में 10 में से 8.5 अंक हासिल करते हुए एशिया के इस प्रतिष्ठित आयोजन में अपना चौथा खिताब जीता।

छत्तीस साल के गुप्ता ने 10 दौर के मुकाबले में अजेय रहे। उन्होंने नौवें दौर में बेलारूस के ग्रैंडमास्टर मिहेल निकितेंको पर जीत के बाद एकल बढ़त कायम की थी और फिर आखिरी दौर में अंतरराष्ट्रीय मास्टर अरोण्यक घोष के खिलाफ मुकाबला बराबरी पर छूटने के साथ खिताब पक्का कर लिया।

निकितेंको (2520, बेलारूस) आठ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने भारतीय जीएम दीप्तयान घोष (2573) को टाईब्रेक में पछाड़ दिया।

दीप्तयान  ने ग्रैंडमास्टर कार्तिक वेंकटरमन पर जीत से प्रभावित करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया।

अपने अभियान को आठ अंक पर समाप्त करने वाले अरोण्यक और ग्रैंडमास्टर आदित्य एस सामंत टाईब्रेक पर क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर रहे।

वियतनाम के गैंडमास्टर गुयेन डुक होआ ने 7.5 अंकों के साथ छठा स्थान हासिल किया, जबकि भारत के शीर्ष वरीयता प्राप्त ग्रैंडमास्टर  एसएल नारायणन सातवें स्थान पर रहे।

भाषा आनन्द आनन्द

आनन्द

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles