दीर अल बलाह, 14 जून (एपी) गाजा पट्टी पर शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात हुए इजराइली हमलों में कम से कम 16 फलस्तीनी नागरिक मारे गए। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
हमास के साथ 20 महीने से जारी युद्ध के बावजूद इजराइल ने ईरान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, जिसके जवाब में तेल अवीव और यरूशलम में ड्रोन और मिसाइल हमले हुए।
इजराइल और अमेरिका समर्थित मानवीय समूह द्वारा संचालित खाद्य वितरण केंद्रों के पास रात भर हुए हमलों में 11 अन्य फलस्तीनी नागरिक मारे गए।
फलस्तीनी प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इजराइली बलों ने भीड़ पर गोलीबारी की जबकि सेना ने बताया कि चेतावनी के तौर पर केवल उन संदिग्धों के पास गोलियां चलाई गयीं, जो सैनिकों के नजदीक आए थे।
सेना ने हाल ही में हुई गोलीबारी पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। ये जगह उन सैन्य क्षेत्रों में स्थित हैं, जहां पर स्वतंत्र मीडिया की मौजूदगी प्रतिबंधित हैं। गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन ने बताया कि शनिवार को इस क्षेत्र को बंद कर दिया गया।
फाउंडेशन, इन स्थलों का संचालन करने वाला निजी ठेकेदार है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्थल के पास इकट्ठा हजारों लोग वैसे भी भोजन हासिल करने के लिए बेताब थे क्योंकि इजरायल की नाकेबंदी और सैन्य अभियान ने क्षेत्र को भुखमरी की कगार पर पहुंचा दिया है।
अल-अवदा अस्पताल ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों को मध्य गाजा मे स्थल के पास हुई गोलीबारी में आठ लोगों के शव और कम से कम 125 घायल लोग मिले हैं।
पास ही बने बुरेज शरणार्थी शिविर के निवासी मोहम्मद अबू हुसैन ने बताया कि इजराइली सेना ने खाद्य वितरण स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर भीड़ पर गोलियां चलाईं।
हुसैन ने बताया कि उन्होंने कई लोगों को जमीन पर गिरते देखा, जबकि हजारों लोग भाग गए।
खान यूनिस स्थित नासिर अस्पताल ने बताया कि शुक्रवार देर रात और शनिवार की सुबह कई इजराइली हमलों में पांच महिलाओं सहित 16 लोगों की मौत हो गई। अस्पताल ने बताया कि रफा में दो सहायता स्थलों के पास तीन अन्य लोग मारे गए।
भाषा जितेंद्र प्रशांत
प्रशांत