30.3 C
Jaipur
Tuesday, August 26, 2025

पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन के बेटे ने शुरू किया सियासी सफर, राहुल गांधी को बताया प्रेरणास्रोत

Newsपूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन के बेटे ने शुरू किया सियासी सफर, राहुल गांधी को बताया प्रेरणास्रोत

हैदराबाद, 14 जून (भाषा) हाल ही में तेलंगाना कांग्रेस के महासचिव नियुक्त किए गए पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे असदुद्दीन ने अपने पिता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रेरणा लेकर राजनीति के माध्यम से जनता की सेवा करने की इच्छा व्यक्त की है।

कभी हैदराबाद कोल्ट्स इलेवन और गोवा समेत विभिन्न टीमों के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने वाले असदुद्दीन (35) ने शनिवार को कहा कि वह पार्टी और सामाजिक न्याय के प्रति राहुल गांधी की प्रतिबद्धता से बहुत प्रभावित हैं।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैं निश्चित रूप से लोगों की सेवा करूंगा और उनके साथ रहूंगा। अगर मैं लोगों के जीवन में कुछ बदलाव ला सका, तो मुझे बहुत खुशी होगी।”

अपनी नयी भूमिका को ‘‘बड़ी जिम्मेदारी’’ बताते हुए असदुद्दीन ने कहा कि वह पार्टी की विचारधारा के अनुरूप काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने कई चुनौतियों का सामना करने के बावजूद कांग्रेस के मूल्यों के प्रति लड़ने के लिए राहुल गांधी की प्रशंसा की।

उन्होंने 15 वर्ष से राजनीति में सक्रिय अपने पिता को भी प्रेरणास्रोत बताया।

मुरादाबाद से पूर्व लोकसभा सदस्य अजहरुद्दीन ने 2023 में जुबली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र से तेलंगाना विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार मिली थी।

यह पूछे जाने पर कि उन्होंने क्रिकेट क्यों छोड़ दिया, असदुद्दीन ने कहा कि एक खिलाड़ी का करियर छोटा होता है और सफलता में समय की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा से विवाहित असदुद्दीन ने कहा, “मुझे लगा कि क्रिकेट में मेरा समय खत्म हो गया है। मैंने सोचा कि मैं कुछ और करूं, जिसमें मेरा जुनून हो।”

जब असदुद्दीन को तेलंगाना कांग्रेस का महासचिव बनाया गया तो यह अजहरुद्दीन के लिए ‘‘गर्व और भावनात्मक क्षण’’ था।

कांग्रेस द्वारा पदाधिकारियों की सूची घोषित किए जाने के बाद 10 जून को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में अजहरुद्दीन ने कहा था, “मैंने लोगों के प्रति उनकी (असदुद्दीन) प्रतिबद्धता, सेवा के प्रति उनके जुनून और उनकी ईमानदारी को करीब से देखा है। वह जमीन से जुड़े रहें, ध्यान केंद्रित करें और उन मूल्यों के अनुसार काम करें जो वास्तव में मायने रखते हैं। इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए उन्हें ढेरों शुभकामनाएं।”

एआईसीसी ने नौ जून को तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के उपाध्यक्षों और महासचिवों की नियुक्ति की घोषणा की थी। ये नियुक्तियां 2024 में बी महेश कुमार गौड़ के नया टीपीपीसी अध्यक्ष बनने के बाद से लंबित थीं। एआईसीसी ने टीपीसीसी के 27 उपाध्यक्षों और 69 महासचिवों की नियुक्ति की थी।

भाषा

जोहेब धीरज

धीरज

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles