दुबई, 14 जून (एपी) इजराइल के हमलों के बाद परमाणु समझौते को लेकर अमेरिका और ईरान के बीच आगे की बातचीत पर संदेह के बादल मंडराने लगे हैं। अमेरिका और ईरान के बीच रविवार को ओमान में बैठक प्रस्तावित है।
ईरान के वरिष्ठ मंत्री ने शनिवार को कहा कि देश पर इजराइली हमलों के बाद अमेरिका के साथ आगामी परमाणु वार्ता ‘‘निरर्थक’’ है।
इस टिप्पणी से दोनों देशों के बीच रविवार को ओमान में होने वाली वार्ता पर संदेह के बादल मंडराने लगे हैं।
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची की यह टिप्पणी यूरोपीय संघ की शीर्ष राजनयिक काजा कालास के साथ फोन पर बातचीत के बाद आई है। उन्होंने हालांकि, यह कहने से परहेज किया कि वार्ता रद्द कर दी गई है।
ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ की खबर के मुताबिक, विदेश मंत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘इजराइली हवाई हमले वाशिंगटन के प्रत्यक्ष समर्थन का परिणाम थे।’’
अमेरिका ने कहा है कि वह इस हमले में शामिल नहीं है।
इससे पहले दिन में, ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि देश पर इजराइली हमलों के बाद अमेरिका के साथ आगामी परमाणु वार्ता ‘‘निरर्थक’’ है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघेई ने कहा, ‘‘अमेरिका ने ऐसा काम किया है कि बातचीत का कोई अर्थ नहीं बचा।’’
उन्होंने कहा कि इजराइल ने अपने हमलों के ज़रिए ‘‘आपराधिक कृत्य’’ करके सभी लक्ष्मण रेखाएं पार कर दी हैं।
एपी शफीक प्रशांत
प्रशांत