30.3 C
Jaipur
Tuesday, August 26, 2025

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 53 नए मामले सामने आए, मृतकों की संख्या 27 हुई

Newsमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 53 नए मामले सामने आए, मृतकों की संख्या 27 हुई

मुंबई, 14 जून (भाषा) महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 53 नए मामले सामने आए, जिससे इस साल सामने आए कुल मामलों की संख्या 1,967 हो गई, जबकि दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इन नए मामलों में से 24 मुंबई में, 11 पुणे शहर में, पांच ठाणे में, तीन पिंपरी चिंचवाड़ (पुणे के पास), सांगली शहर, जिले के ग्रामीण हिस्सों, नागपुर शहर और पुणे जिले में दो-दो तथा नवी मुंबई टाउनशिप और रायगढ़ जिले में एक-एक मामला सामने आया।

इसमें कहा गया है कि शुक्रवार से दो मौतें हुई हैं, जिससे इस वर्ष राज्य में कुल मृत्यु संख्या 27 हो गई है। मृतकों में से 26 अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे।

एक जनवरी से महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के लिए 21,067 नमूनों की जांच की गयी है।

विभाग ने बताया कि मुंबई में जनवरी से अब तक कुल मरीजों की संख्या 829 हो गई है, जिनमें से सबसे अधिक 823 मामले अकेले मई में दर्ज किए गए।

भाषा

शुभम माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles