29.2 C
Jaipur
Wednesday, August 27, 2025

ऑटो पर बालू लदा ‘डंपर’ पलटने से तीन लोगों की मौत, तीन अन्य घायल

Newsऑटो पर बालू लदा ‘डंपर’ पलटने से तीन लोगों की मौत, तीन अन्य घायल

प्रयागराज (उप्र), 14 जून (भाषा) प्रयागराज जिले में गंगा नगर के हंडिया थानाक्षेत्र में सैदाबाद बाजार के पास शनिवार दोपहर बालू लदा एक ‘डंपर (मालवाहक वाहन)’ एक ऑटो (यात्रीवाहन) पर पलट गया जिससे ऑटो में सवार तीन लोगों की मौत हो गई एवं तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी-गंगा नगर) कुलदीप गुनावत ने बताया कि शनिवार दोपहर सैदाबाद बाजार के पास एक ‘डंपर’ एक ऑटो पर पलट गया जिससे तीन लोगों की मौत हो गई, एवं तीन अन्य घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि ‘हाइड्रोलिक फेल’ हो जाने के कारण ‘डंपर’ बगल से गुजर रहे ऑटो पर पलट गया जिसके बाद वहां मौजूद लोगों और पुलिस ने ऑटो में दबे लोगों को बाहर निकाला लेकिन उनमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

गुनावत ने बताया कि तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उनके अनुसार मृतकों की पहचान निवेदिता तिवारी (35), इनके पुत्र यश तिवारी (5) और राजमणि गुप्ता (55) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में ‘डंपर’ के चालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है लेकिन वह मौके से फरार हो गया तथा उसके मालिक को गिरफ्तार किया गया है।

भाषा राजेंद्र राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles