28.1 C
Jaipur
Wednesday, August 27, 2025

ईरान की प्रतिरक्षा प्रणाली ध्वस्त, निर्बाध उड़ रहे इजराइल के लड़ाकू विमान : आईडीएफ प्रवक्ता

Newsईरान की प्रतिरक्षा प्रणाली ध्वस्त, निर्बाध उड़ रहे इजराइल के लड़ाकू विमान : आईडीएफ प्रवक्ता

(हरिंदर मिश्रा)

यरूशलम, 14 जून (भाषा) इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने शनिवार को दावा किया कि इजराइली वायु सेना ने ईरान की प्रतिरक्षा प्रणाली ध्वस्त कर दी है और उसके लड़ाकू विमान निर्बाध तरीके से उड़ान भर रहे हैं।

डेफ्रिन ने कहा कि ईरान की राजधानी पर हवाई कार्रवाई के लिए रात भर चले ऑपरेशन में इजराइली वायु सेना के 70 से अधिक लड़ाकू विमानों ने भाग लिया।

इजराइल ने शुक्रवार को तड़के ईरान की राजधानी पर हमला करते हुए उसके परमाणु, मिसाइल और सैन्य परिसर को निशाना बनाया। ईरान के इजराइल पर जवाबी हमले के बाद शनिवार को संघर्ष और बढ़ गया।

डेफ्रिन ने कहा कि करीब 40 जगहों को निशाना बनाया गया, जिनमें वायु रक्षा प्रणाली और संबंधित प्रतिष्ठान शामिल हैं।

आईडीएफ के प्रवक्ता ने कहा कि अभियान के दौरान इजराइल वायु सेना के लड़ाकू विमान और ड्रोन करीब ढाई घंटे तक तेहरान के ऊपर उड़ते रहे क्योंकि शुरुआती हमले ने ईरानी वायु रक्षा प्रणालियों को नाकाम कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘ईरान के भीतरी क्षेत्र में इजराइल की वायुसेना ने निशाना बनाया। तेहरान की प्रतिरक्षा प्रणाली नाकाम हो चुकी है। राजधानी इजराइली हमलों की जद में है।’’

शुक्रवार की सुबह ईरान के भीतरी इलाकों में हवाई हमलों के बाद बड़ी सफलता का दावा करने के बाद, आईडीएफ ने शनिवार को कहा कि वह ईरान की सैन्य और परमाणु क्षमताओं को नष्ट करने के उद्देश्य से एक योजनाबद्ध अभियान चला रहा है।

इजराइली सेना ने कहा, ‘‘हम एक के बाद एक खतरों को चरणबद्ध तरीके से खत्म कर रहे हैं। हमने गाजा में जमीनी लड़ाई से मिले सबक और उत्तरी कमान के साथ समन्वय का इस्तेमाल किया है, ताकि हम दूर ईरान में भी प्रभावी ढंग से काम कर सकें, जैसा कि हमने गाजा और लेबनान में किया था।’’

भाषा आशीष माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles