नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) दिल्ली पुलिस ने पशु व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों को निशाना बनाकर जबरन वसूली करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक गिरोह के सदस्य पशु क्रूरता निवारण सोसाइटी (एसपीसीए) के नाम का इस्तेमाल कर बंदूक का भय दिखाकर पशु व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों से जबरन वसूली करते थे।
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए गिरोह के तीन सदस्यों की पहचान रविंदर शर्मा (47), पवन कुमार (56) और मुस्ताक अली (50) के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि व्यापारियों को डरा धमकाकर तथा पशु क्रूरता से संबंधित कानूनी मामलों में फंसाने की धमकी देकर उनसे धनराशि वसूली गयी।
पुलिस ने बताया कि तीनों पवन गिरोह के सदस्य हैं और वे गाजीपुर मंडी क्षेत्र में और उसके आसपास के व्यापारियों को निशाना बनाकर एक सुव्यवस्थित जबरन वसूली नेटवर्क संचालित करते थे।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी)- अपराध शाखा हर्ष इंदौरा ने एक बयान में कहा, ‘‘वे पशु कल्याण प्रवर्तन से जुड़े निगरानीकर्ता या मुखबिर बनकर पशुओं का परिवहन करने वाले व्यापारियों से धनराशि ऐंठने के लिए एसपीसीए के नाम का इस्तेमाल करते थे।’’
डीसीपी ने बताया कि पुलिस को नजफगढ़-द्वारका इलाके में रविंदर की गतिविधि के बारे में सूचना मिली थी और ककरोला नाला रोड पर जाल बिछाया गया, जहां उसे एक कार में रोका गया। उन्होंने बताया कि उसके पास से एक देसी पिस्तौल और एक कारतूस बरामद किया गया है।
भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन
रंजन