चेन्नई, 14 जून (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शनिवार को ईरान के खिलाफ इजराइल की आक्रामकता को ‘‘दुस्साहस’’ करार देते कहा कि इससे युद्ध भड़कने का खतरा है।
सत्तारूढ़ द्रमुक के अध्यक्ष ने दोनों पक्षों से संयम बरतने का आह्वान किया।
स्टालिन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ईरान पर इजराइल का हमला आक्रामकता का एक दुस्साहसी कृत्य है, जिससे व्यापक युद्ध भड़कने का खतरा है। गाजा पर लगातार बमबारी और फलस्तीनी नागरिकों की पीड़ा के साथ, इस हिंसा की निंदा की जानी चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘विश्व को संयम, न्याय और सार्थक कूटनीति के लिए प्रयास करना चाहिए।’’
भाषा शफीक रंजन
रंजन