32.8 C
Jaipur
Wednesday, August 27, 2025

मप्र के बालाघाट में पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन महिलाओं समेत चार नक्सली मारे गए

Newsमप्र के बालाघाट में पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन महिलाओं समेत चार नक्सली मारे गए

बालाघाट (मध्यप्रदेश), 14 जून (भाषा) मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के एक वन क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन महिलाओं समेत चार नक्सली मारे गए। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह जानकारी दी।

बालाघाट माओवाद प्रभावित जिला है जो महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा से सटा हुआ है।

यादव ने बताया कि घटनास्थल से एक ग्रेनेड लांचर, एक सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर), दो .315 बोर राइफल, अन्य हथियार और सामग्री बरामद की गई है।

संयोग से, मुठभेड़ उस समय हुई जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पंचमढ़ी में भाजपा के प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करने के लिए राज्य में थे।

‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, मुख्यमंत्री ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के मार्गदर्शन में, राज्य ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने के अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है।’

उन्होंने कहा, ‘पचामादादर और कटेझिरिया के जंगलों में (मप्र के नक्सल विरोधी बल) हॉक फोर्स, जिला (पुलिस) बल और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान के दौरान मुठभेड़ में एक पुरुष और तीन महिला सशस्त्र नक्सली मारे गए हैं।’

उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और जवान लगे हुए हैं, अब भी जारी है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘इस सफलता के लिए हमारे अदम्य, साहसी सैनिकों और राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को हार्दिक बधाई।’

बालाघाट क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार ने फोन पर पीटीआई-भाषा से बात करते हुए कहा कि मृत नक्सलियों की पहचान के प्रयास जारी हैं।

उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर रूपझर पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित घटनास्थल से नक्सलियों के खिलाफ अभियान अभी भी जारी है।

उन्होंने कहा कि कल शाम को उनकी गतिविधियों के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद अभियान शुरू किया गया था।

पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने बताया कि मारे गए माओवादी एमएमसी जोन के जीआरबी डिवीजन के कट्टर कार्यकर्ता थे। उन्होंने बताया कि उनकी शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।

उन्होंने कहा, ‘सुरक्षा बलों को जीआरबी डिवीजन से जुड़े माओवादियों के एक समूह की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए हॉक फोर्स, जिला पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान माओवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की, जिसका उद्देश्य उन्हें हताहत करना और उनके हथियार लूटना था।’

एसपी ने बताया कि सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में चार नक्सली मारे गए, जबकि कुछ उग्रवादी घायल हुए, लेकिन घने जंगल के कारण भागने में सफल रहे। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि एमएमसी जोन में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल हैं। प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने 2015-16 में इस क्षेत्र का गठन किया था।

उन्होंने बताया कि जीआरबी (गोंदिया, राजनांदगांव और बालाघाट) एमसीसी के प्रभागों में से एक है।

भाषा सं दिमो रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles