30.3 C
Jaipur
Wednesday, August 27, 2025

चंडीगढ़ में फर्जी विदेशी नौकरी की पेशकश करने वाली कंपनी पर छापा

Newsचंडीगढ़ में फर्जी विदेशी नौकरी की पेशकश करने वाली कंपनी पर छापा

चंडीगढ़, 14 जून (भाष) चंडीगढ़ में प्रवासी संरक्षण विभाग के अधिकारियों और पुलिस ने शनिवार को एक संयुक्त अभियान के तहत एक गैर-पंजीकृत आव्रजन कंपनी के परिसरों पर छापा मारा और फर्जी विदेशी नौकरी प्रस्ताव पत्रों सहित आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यहां सेक्टर 34-ए में स्थित ‘द सेटअप ओवरसीज’ को वैध लाइसेंस के बिना विदेश में नौकरी की पेशकश करते हुए पाया गया।

बयान में कहा गया, ‘‘चंडीगढ़ में ‘प्रोटेक्टोरेट ऑफ इमिग्रेंट्स’ (पीओई) और चंडीगढ़ पुलिस की एक संयुक्त टीम ने सेक्टर 34-ए में स्थित एक गैर पंजीकृत आव्रजन एजेंट ‘मेसर्स द सेटअप ओवरसीज’ के परिसरों पर छापा मारा।’’

इसमें कहा गया, ‘‘कंपनी को वैध लाइसेंस के बिना विदेश में नौकरी की पेशकश करते हुए पाया गया। छापेमारी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और दो लैपटॉप, 17 मोबाइल फोन, विदेश में नौकरी के फर्जी प्रस्ताव पत्र और अन्य सबूतों सहित कई आपत्तिजनक दस्तावेज और गैजेट जब्त किए।’’

भाषा सिम्मी रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles