28.8 C
Jaipur
Thursday, August 28, 2025

ठाणे में गोदाम परिसर में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत

Newsठाणे में गोदाम परिसर में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत

ठाणे, 15 जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक गोदाम परिसर में भीषण आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार शाम चार बजकर 50 मिनट की है जिसमें आठ गोदामों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के प्रयास अब भी जारी हैं।

भिवंडी निजामपुर महानगरपालिक के अग्निशमन अधिकारी विजय जाधव ने बताया कि संदेह है कि भिवंडी के दपोडी गांव में प्रेरणा कॉम्प्लेक्स में एक रासायनिक भंडारण क्षेत्र में शुरुआत में आग लगी और फिर तेजी से फैली।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दूर से धुएं का गुबार देखा जा सकता है।

जाधव ने बताया कि अग्निशमन दल ने रात में एक गोदाम से एक व्यक्ति का जला शव बरामद किया।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है , शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि आग के कारण आठ गोदामों को नुकसान पहुंचा है, कुछ गोदामों में रसायन रखा था और कुछ में गत्ते।

उन्होंने बताया कि भिवंडी, ठाणे, कल्याण, नवी मुंबई, उल्हासनगर और अंबरनाथ से अग्निशमन इकाइयां आग बुझाने के काम में लगी हैं। कई निजी पानी टैंकर की मदद ली जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और यातायात को दूसरे मार्गों की तरफ मोड़ दिया गया है।

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

भाषा खारी शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles